twitterfacebookgoogle pluslinkedinrss feedemail

परछाई - न हुई किसीकी

परछाई-तो आखिर परछाई है;परछाई-तो न हूई किसीकी-क्योंकी वह परछाई है। परछाई-प्रकाश में होती है,अंधकार मे नही। साथ निभाती उजालाभर अंधेरोमे साथ छोडकर डरकर कही छूप जाती है

कैद

आस्वाद लेते फ़ल-फ़ूलोंका;आकाशमें विहंगरत पंछी;बहुरंगी पंख मखमलसे हे मेरे मनके स्वच्छंद सुकुमार;करते हो स्मृती- गगन को पार;अब-सो गया तुम्हारा सुरा-स्वर;स्वर्ण-पिंजडेमें वियोग की दशामें क्या कर पाओगे? खो जाओगे विगत यादोमें

जन्मदिन अभिलेख

हे उषा देवीके चंचल कलीके,युग्म के ललाट की पहली रेखा,दे रहा हूं बधाई सानन्द,जन्मदिन की अभिलेखा'प्रतीक्षा' केवल प्रतीक्षा का संगम, परिवर्तित हुआ इतना नववर्षकी रजनीमें,नव तुषारका सघन मिलन होता जितना.

गीत

दर्पण भी टूट्ना सीखा मेरे हृदय की दरारोंसे । खुशीयोंको कहां छिपाऊं ? कलियोंमे या सुमनोंमे आंसूओंको कहां छिपाऊ ? सरिता में या झरनोंमे झरनों...

भ्रमंती

जीवन सफ़रमें दो पंछी बेसहारा उडते जाते;जीवन की चित्रांकित रेखाओने बना दिये उनके दो घर;एक उषा के नाम,एक निशा के नाम और मैं-.

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

दर्द एक गाँव का

क्या हो गया है इस गांव को
उपेक्षित हो गयी अमराई
नदीका बहता जल सिमट कर
बन गया गतिहीन बाँध
चंदन के वृक्ष काट दिए गए हैं
बबूलों की जगह फ़ैल गयी है बेह्याकी बाड
जहांसे निकलते है हरे साँप
गांव के स्मशान पर बैठी है
एक गमगीन बुढिया,
जिसके झुर्रीदार चेहरे पर
शेष है अभी दो नम लकीरें
शायद कूछ देर पहले
बही होंगी दर्द्की दो नदियां
जिसे पहचानकर भी नही
पहचानते है इस गाँवके सयाने लोग
और जब पालतू कुत्ते
जिनके गलोमें पडें है विदेशी पट्टे
बुढिया को देखकर भूंकते हैं
तो यही सयाने बजाते है खुश होकर
अपने घिनौने हाथोंसे तालियां,
जब भी करता हूं अपने गांवके
दर्द को समझाने की कोशीश
मढ दिया जाता है मुझपर
आवारगी या फ़िरका परस्ती का विशेषण
गांव या बुढिया की कुशल क्षेम पूछना
मान लिया गया एक अपराध
जब मैं करता हूं कोशीश
दोनोंके दर्द को ओंटोंपर लाने की
मेरी आवाज को दबाने का
जी-तोड उपाय करते हैं
ये भूंकनेवाले पट्टेदार कुत्ते.

--संकलित

कैसे बीते दिवस हमारे


कैसे बीते दिवस हमारे,
हम जाने या राम !
         सहती रही सभी कूछ काया
         मलिन हुआ परिवेश,
         सूख चला नदिया का पानी
         सारा जीवन रेत,
उगे काँस मन के फ़ूलोंपर
उजडा रूप ललाम !
         प्यार हमारा ज्यों एक तार
         गूंज-गूंज मर जाय,
         जैसे निपट बावला जोगी
         रो-रो धूल उडाय,
बट पीपल, घर-व्दार, सिवाने
सबको किया प्रणाम !
        आंगन की तुलसी मुरझाई
        क्षीण हुए सब पात
        सांयकाल डोलता सीर पर
        बूढा नीम उदास,
हाय रे वो, बचपन का घरवा
बिना दिए की शाम !
       सुन रे जल, सुनरी ओ माटी
       सुन रे ओ वातास
       सुन रे ओ प्राणोंके दियना
       सुन रे, ओ आकाश
दुःख की इस, तीरथ यात्रा में
पल ना मिला विश्राम !

-संकलित

वसंत ! तुम आना जरूर !!

मेरे जिस्मसे पाता मै,
कभी जुगनुओंसे दाने;
          कभी चमकीले,कभी अंधियारे

इन दानोंको बो देता हूं,
जिस्मकी मु्ठ्ठीभर माटीमें;
          सोचकर यह की..

पौधे उगेंगे कभी चांदनीके,
मेरेही अपने जिस्मपर;
          यह सोचना कितना सरल है..

जितना वैशाखसे लिपटे कायाको,
वसंतका आभास देना;
          कितने वसंत बीत जाते है..

इस कायाको जुगनुसा लुभाकर,
लेकीन वसंत! मैं तुम्हें जुगनुओंमें;
          नही चांदनीमें चाहता हुं...

तुम चांदनीमें आओगे भी, लेकीन,
मेरी प्रतीक्षा करती आंखेही;
          ’पथ’ बन चुकी होगी..

हाथ क्या आयेगा तब अधःकार के,
धागोंको सिमटकर सुर्य बुनते;
          भूतकाल स्मृति के अलावा..

कितने ऋतू आते है, जाते है,
मैं उन्हें रोक नही सकता;
          लेकीन वसंत !तुम आना जरूर!!
  

शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

परछाई - न हुई किसीकी

परछाई-
तो आखिर परछाई है
परछाई --
तो न हूई किसीकी- क्योंकी
वह परछाई है।
परछाई-
प्रकाश में होती है,
अंधकार मे नही।
साथ निभाती उजालाभर
अंधेरोमे साथ छोडकर
डरकर कही छूप जाती है
सुख है प्रकाश,
दुख है अंधियारा
सच्ची साथी वह होती है,
जो साथ निभाये
जीवनभर-
सुख और दुख में
सुख में है यह परछाई
दुख में पर--छाई है।

शुक्रवार, 6 जुलाई 2007

कैद

आस्वाद लेते फ़ल-फ़ूलोंका
आकाशमें विहंगरत पंछी
बहुरंगी पंख मखमलसे

हे मेरे मनके स्वच्छंद सुकुमार
करते हो स्मृती- गगन को पार
अब-सो गया तुम्हारा सुरा-स्वर
स्वर्ण-पिंजडेमें

वियोग की दशामें क्या कर पाओगे?
खो जाओगे विगत यादोमें

शेष रहा प्रिय -प्रणयमें
आवाज देनेकी उत्कंठता
और-
क्षुब्ध एक कंपनसा निद्रित
प्रिया के अधरोमें ---

भूल

विस्मृत कैसी होगी
वह धनतेरस की रात
और
आलिशान इमारतोंपर
जगमगाते दीप.
विस्मृत कैसी होगी
मेरी अपनी कुटियाकी
वह बिना दीये की शाम
और
बासी को सेंकते
चूल्हेमें जलते आंसू
भूल तो मेरी ही थी,
मैंने उन इमारतोंको
आंखोमें बसा लिया था.

भ्रमंती

 जीवन सफ़रमें
 दो पंछी
 बेसहारा उडते जाते
 जीवन की चित्रांकित रेखाओने
 बना दिये उनके दो घर
 एक उषा के नाम
 एक निशा के नाम
 और मैं-
 एक बेहाल भौंरा
 छूपा फ़ूलकी कायामें
 कल की उषा की प्रतीक्षामें